हवाई जहाज सुरक्षित, लेकिन लैंडिंग में सबसे ज्यादा खतरा, टर्बोप्रॉप विमानों में फैटालिटी रिस्क सात गुना ज्यादा | Jagran Prime
Update: 2025-06-17
Description
2024 में विमान हादसों की संख्या बढ़ी लेकिन मृत्यु जोखिम घटा। टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सबसे ज़्यादा हादसे हुए। टर्बोप्रॉप विमानों में जोखिम जेट से अधिक रहा। आईओएसए प्रमाणित एयरलाइनों का रिकॉर्ड बेहतर रहा। अफ्रीका जैसे कुछ क्षेत्रों में खतरा अधिक पाया गया। विशेषज्ञ सतर्कता और सतत निगरानी की सलाह देते हैं। हवाई यात्रा पहले से सुरक्षित हुई है
See omnystudio.com/listener for privacy information.
Comments
In Channel